मछरेहटा। स्थानीय थाने में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 120 लोगों ने स्वास्थ्य जांच व उपचार के लिए पंजीकरण कराया। यह शिविर युव राज मेडिकल केयर सेंटर और श्री लक्ष्मी नारायण सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया गया।
शनिवार को आयोजित इस शिविर का उद्घाटन एडिशनल एसपी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों और पुलिस स्टाफ के स्वास्थ्य के लिए इस तरह के शिविर जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में निशुल्क डॉक्टर परामर्श, स्वास्थ्य जांच और दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
संस्था के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ. एल.एन. त्रिपाठी ने कहा कि लोगों का इलाज कर सेवा करना उन्हें अच्छा लगता है। उन्होंने बताया कि वह विभिन्न स्थानों, खासकर थानों में, इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कराते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग महंगी जांच नहीं करवा सकते, उन्हें मुफ्त दवाइयाँ और उचित परामर्श दिया जाता है।
थाना प्रभारी अमित पांडे ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 120 लोगों ने पंजीकरण कराया और स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
स्वास्थ्य टीम के प्रमुख सदस्य:
- फार्मासिस्ट: विवेक कुमार दीक्षित
- लैब टेक्नीशियन: रानू राठौर
- स्टाफ नर्स: विशालिनी, पूजा वर्मा, प्राजक्ता पूजा, अमित बाजपेई
इस स्वास्थ्य शिविर से कई जरूरतमंद लोगों को लाभ मिला और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सुविधाएँ प्राप्त हुईं।

0 Comments