क्षेत्रीय कावा 91 बटालियन द्रुत कार्य बल लखनऊ के तत्वाधान में प्लास्टिक जागरूकता रैली एवं सत्र का आयोजन किया गया। कार्यकम का उद्घघाटन क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा श्रीमति निरूपमा ओझा के द्वारा किया गया। इस पहल में पर्यावरणविद श्री पवन जैन द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव पर सारगर्भित एवं प्रेरक व्याख्यान दिया गया। उन्होनें प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। रैली में बल के कार्मिक एवं उनके परिवारों एवं बच्चों ने उत्त्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा ने SAY NO TO PLASTIC अभियान को प्रोत्साहित करते हुए सभी को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया





0 Comments