Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

लखनऊ एयरपोर्ट पर जांच पड़ताल के दौरान मिला जिंदा कारतूस

बगेज को स्क्रीनिंग के दौरान मिला का

सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर के अंतर्गत दिए गए तहरीर में कुंदन कुमार सिंह जूनियर ऑफिसर अडानी सिक्योरिटी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पुत्र संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिन मैं एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर था तभी मेरे सहकर्मी रजनीश कुमार द्वारा चेकिंग बैगेज को स्क्रीनिंग जांच के दौरान यात्री संजय राम बच्चन कलवार पुत्र राम बच्चन कलवार निवासी 135 सीताबाई निवास 101/102 बदलापारा थाना खार वेस्ट मुंबई के बैग में एक कारतूस जैसा प्रतिबिंब दिखाई दिया। जब यात्री को बुलाकर यात्री संजय बच्चन कलवार उपरोक्त के बैग की भौतिक जांच की गई तो बैग से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके पेदे पर 7.62 M 80 OFV 06 लिखा हुआ है। बरामद कारतूस के संबंध में यात्री से कागजात मांगे गए किंतु कोई कागजात उपलब्ध नहीं कर सके। यात्री संजय बच्चन कलवार को इंडिगो के कर्मचारी रिशु सिंह व सी.आई.एस.एफ. कर्मचारी लाल रावत फैला के साथ थाना सरोजनीनगर लेकर आए । सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम ने बताया कि जिंदा कारतूस ले जाने वाले को गिरफ्तार किया गया और  मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments