प्रतिनिधि, व बूथ अध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रीतम सिंह जी,जयराम यादव जी, सभी ने महापौर जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया
पर जी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है की सरोजिनी नगर सेकेंड वार्ड 18 के निवासी खाली प्लाटों एवं घरों से बाहर रोड पर कूड़ा न फेके कृपया नगर निगम की गाड़ियां आती हैं उसे ही कूड़ा देने का काम करें इस अभियान में स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान के तहत पहल करें ताकि अपना लखनऊ स्वच्छ भारत की नामावली में प्रथम श्रेणी में आ सके
इसके उपरांत रोड एवं गलियों एवं जल भराव तथा खम्भो पर लाइटे लगाने के विषय पर चर्चा हुई
जिस पर महापौर जी ने अस्वस्थ किया कि जल्द ही सभी कार्य पूर्ण कराए जाएंगे
महापौर जी को क्षेत्र की जनता की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार





0 Comments