
हरौनी गाँव मे 134वी अंबेडकर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गयी* हरौनी गाँव निवासी समाज सेवी संदीप कुमार रावत के घर पर अम्बेडकर जयंत्री मनाई गयी संविधान के प्रमुख
शिल्पकार महान समाज सुधारख डॉ बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी को माला पहना कर उनके चरणों मे पुष्प अर्पित किया गया,जिसमे मुख्य अथिति अवध प्रान्त क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनु.सूचित जा.श्री भगवती प्रसाद रावत जी उपस्थित रहे एवं विधायक प्रतिनिधि श्री के. एन.सिंह जी रमा कांत त्रिपाठी जी, गंगा राम भारती जी सुभाष पासी जी पूर्व विधायक प्रत्याशी बबलू रावत जी राजेंद्र सिंह राजू जी,भगवानदीन जी राधे लाल रावत जी उमाशंकर जी लाला जी रामेस्वर गौतम जी महेश चौधरी जी डॉ गौड़ जी सुंदरा जी पप्पी देवी जी ममता जी विनीता जी सुनीता जी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे छोटे बच्चो को पड़ने के लिए किताबें भी बाँटी गयी और पैदल यात्रा निकाल कर सोसित वँचितो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया l

0 Comments