शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि: पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन
कार्यक्रम का नेतृत्व माननीय विधायक डॉ राजेश्वर सिंह जी के संरक्षण में किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने शहीद हुए निर्दोष श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद की।
माननीय पार्षद श्रीमती गीता देवी (सरोजिनी नगर प्रथम) भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।

0 Comments