Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

91 बटा० दुत कार्य बल द्वारा बिजनौर स्थित प्राथमिक विद्यालय माती-1 व माती-2 बिजनौर, सरोजनीनगर मे सिविक एक्शन एंड आउटरिच कम्युनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री जीतेन्द्र कुमार ओझा, कमाण्डेट-91 बटा० ने बच्र्चों को जागरूक करते हुए कहा कि



91 बटा० दुत कार्य बल द्वारा विजनौर स्थित प्राथमिक विद्यालय माती-1 व माती-2 बिजनौर, सरोजनीनगर

मे सिविक एक्शन एंड आउटरिच कम्युनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री जीतेन्द्र कुमार ओझा, कमाण्डेट-91 बटा० ने बच्र्चों को जागरूक करते हुए कहा कि

आज के बच्चे हो देश के भविष्य है और देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में बच्चों को मानसिक विकृतियो से उठकर उपर आना होगा। उन्होनें शिक्षा की उपयोगिता को लेकर बच्चो का मार्गदर्शन किया। साथ ही कहा कि बच्चो को हमेशा आप 

बडो का सम्मान करना और आदर चाहिए । इस अवसर पर उन्होने एवं छात्र-छात्राओ को स्कूल बैग, पानी बोतल व शिक्षा उपयोगी सामान वितरित किया। इस दौरान गाम माति के ग्राम प्रधान शिवसागर यादव, दोनो प्राथमिक विधालय माती-1 व

माती-2 के प्रधान प्रधानाध्यापिका श्रीमति राजलक्ष्मी व नीरजा सिंह और 91 बटा० के श्री सोहन सिंह, द्वित्तीय कमान अधिकारी, श्री अरूण कुमार तिवारी, श्री नजीर अफजल व श्री लोकेश बाबू, उप कमाण्डेट और निरीक्षक शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी , पवन शुक्ला अन्य अधि

Post a Comment

0 Comments