Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

नरेरा बेंती के शनि मंदिर में सात दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि निखिल त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी और भाजपा नेता विनय दीक्षित ने शनि भगवान की पूजा करके किया।

 शनि मंदिर नरेरा बेंती में सात दिवसीय मेले का शुभारंभ

मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई हैं, जिनमें चाट और बताशा, परचून, कॉस्मेटिक, सब्जी, लोहा भंडार, पशु बाजार और कपड़े की दुकानें शामिल हैं।


मेले में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हैं और इसका आयोजन शनि मंदिर के पुजारी कन्हैया दास अनुरागी और गांव के निवासियों द्वारा किया गया है। ओम प्रकाश यादव लल्ला, भाल चंद्र जी, गुरु प्रसाद कश्यप बाबू जी, हृदय शंकर, विजय यादव, शिव करण यादव, शिवबरन यादव , चंद्रभान यादव, बेचालाल यादव , अयोध्या प्रसाद रावत, हरिचन्द्र शर्मा हरि प्रसाद यादव बूथ अध्यक्ष ,क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि कांत यादव , प्रमोद यादव, हरि शंकर यादव प्रबंधक, रामगोपाल जी, सीरज सिंह, सज्जन पाल, पुष्पेंद्र यादव, अभिषेक सिंह आदि भक्त जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments