सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चो ने परीक्षा परिणाम में मारी बाजी बढ़ाया मान
लखनऊ। सेंट्रल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में शनदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की समर्पित शिक्षण पद्धति और छात्रों की कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप उत्तीर्ण प्रतिशत अत्यन्त सराहनीय रहा।
विद्यालय का टॉप करने वाले छात्रों में 10वीं कक्षा का छात्र रौनक झा (94.8%) तथा 12 वीं का दिव्यांश शुक्ला (93.4%) रहे। इनके बाद कक्षा 10 वीं में प्रभा तिवारी ने द्वितीय स्थान और नितिन कुमार यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त इसी के साथ कक्षा 12वी की सौम्या शुक्ला ने 89.2% के साथ द्वितीय स्थान और संध्या वमी ने 86.8% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रधानाचार्य दिव्या पांडेय ने बताया की 10 वीं कक्षा के ढात्र हर्षवर्धन विजय शिन्दे , रोज़ गौतम, नितिशा त्रिवेदी ,अनमोल शुक्ला , प्रीतम दुबे , स्वरित विशाल पाण्डेय , वर्षा मिश्रा, मुकेश कु०राय ,अर्श कुशवाहा ,शालू चौरसिया , ओजस्व निगम तथा 12 वीं कक्षा के छात्र दिवयांश शुक्ला श्रेष्ठा सिंह, जतिन कुमार , समीक्षा सिंह यादव , अनुश्री कनौजिया तथा अमरेन्द्र शर्मा ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया विद्यालय की प्राचार्या ने सभी छात्रों को बधाई दी और शिक्षकों के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और द्वानों की निरंतर मेहनत का प्रतीक है।
विद्यालय ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है और आशा व्यक्त की है कि वे भविष्य में भी इसी तरह सफलता की ऊँचाइयों को छुएंगे।



0 Comments