क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर पार्षद प्रतिनिधि संजय गुप्ता ने नगर आयुक्त से की मुला
सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर प्रथम भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री एवं पार्षद प्रतिनिधि संजय गुप्ता ने शनिवार को नगर आयुक्त से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरानउन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से प्राप्त शिकायतों और मांगों को नगर प्रशासन के समक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। संजय गुप्ता ने जल निकासी, सड़क मरम्मत, साफ-सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की कमी, एवं कचरा प्रबंधन जैसी प्रमुख समस्याओं की ओर नगर आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इन मुद्दों के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए कहा कि नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं है। नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किय जाएगा। संजय गुप्ता ने बैठक के उपरांत कहा कि वे जनहित से जुड़े मुद्दों को हर स्तर पर उठाते रहेंगे और क्षेत्र के विकास एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

0 Comments