ज्येष्ठ माह के बड़े शनिवार पर विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
लखनऊ। ज्येष्ठ माह के बड़े शनिवार पर अमीत सिंह द्वारा तेलिबाग स्थिति श्री वारदानी हनुमान जी मंदिर में श्री रामचरित मानस पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। स्टॉल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना करके प्रसाद का भोग लगाया गया। इसके उपरांत भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
अमीत सिंह ने बताया की ज्येष्ठ माह में हर वर्ष भंडारा करते हैं । इस वर्ष भी ज्येष्ठ माह के शनिवार को लखनऊ के तेलिबाग श्री वरदानी हनुमान जी मंदिर में श्री हनुमान जी महाराज को भोग लगाया एवं उपस्थिति भक्तजनों को प्रसाद वितरण करके लोक मंगल की प्रार्थना की। कार्यक्रम के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा, श्रद्धा, प्रेम, हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है, जिससे समाज में शांति आती है और इससे देश व प्रदेश तरक्की करता है। भारत की सनातन संस्कृति को मजबूती के लिए आयोजकों किया जाता है
।विशाल भंडारे में बूंदी प्रसाद,पूड़ी सब्जी,छोला चावल, खीर का वितरण का आयोजन किया गया। देर रात्रि तक भंडारा चला। भंडारे में बीजेपी के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,अरुण कुमार वाल्मीकि, ईशा यादव, रुपा देवी,अखिलेश चन्द (गोलू), विपिन, संदीप यादव, आकाश खस्ता,विकास शुक्ला, खुर्रम आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे।




0 Comments