अपर्णा यादव उपाध्यक्षा ने राज्य महिला आयोग द्वारा बालिका बालगृह का किया औचक निरीक्षण।
स्टॉप सेंटर, लखनऊ का भ्रमण किया गया, जिसके दौरान जन शिक्षण संस्थान एवं वन स्टॉप सेंटर के संयुक्त तत्वाधान से जरूरतमंद युवती व महिलाओं को निःशुल्क ब्यूटी एण्ड वेलनेस का प्रशिक्षण दिया गया था, जिसका प्रमाण-पत्र वितरण उपाध्यक्षा द्वारा 40 युवती व महिलाओं को किया गया तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही डॉ० नीरजा वैश्य, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, आयुष विभाग द्वारा महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर बीमारी के विषय में बताया तथा जागरूक किया कि इससे कैसे बचाव किया जा सकता है। साथ ही साथ डॉ० नीरजा वैश्य द्वारा यह भी कहा गया कि वन स्टॉप सेंटर, लखनऊ में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए कैम्प लगाया जाएगा। तत्पश्चात् उपाध्यक्षा ने राजकीय बालगृह बालिका सिंधी खेड़ा, पारा लखनऊ का निरीक्षण किया गया। संस्था में कुल 241 बालिकाएं आवासित है, जिसमें से 226 बालिकाएं व 15 शिशु है। संस्था में आवासित स्कूल जाने वाली बालिकाओं को बैग व बोतल वितरण किया गया। संस्था में संवासियों के लिए बने शयनकक्ष, कम्प्यूटर लैब, भण्डारगृह व रसोईघर का निरीक्षण किया गया। संस्था में साफ-सफाई पायी गयी। निरीक्षण के दौरान आवासित बालिकाओं से बातचीत की गई, व्यवस्थाएं बेहतर पायी गयी तथा अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं के पुनर्वासन के दृष्टिगत बेहतर रणनीति बनाते हुए स्वावलंबी बनाये जाने के लिए निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा बालिकाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायी जाए। भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम में लोकबन्धु की निदेशक संगीता गुप्ता, सी०एम०एस० राजीव दीक्षित, केन्द्र प्रशासिका अर्चना सिंह, वन स्टॉप सेंटर, लखनऊ, निदेशक जन शिक्षण संस्थान प्रदीप सिंह, अधीक्षिका सफलता, राजकीय बालगृह बालिका सिंधी खेड़ा, पारा लखनऊ उपस्थित रही।

0 Comments