*मलिहाबाद थाने से 100 मीटर की दूरी पर चल रही थी असलहा फैक्ट्री पुलिस ने किया पर्दाफाश ।
संवाददाता / मलिहाबाद – अमोल पंडित
मलिहाबाद लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने सलाउद्दीन उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बड़ी संख्या में असलहे, जिंदा कारतूस, असलहा निर्माण के उपकरण और प्रतिबंधित हिरन की खाल बरामद की गई है। यह सफलता माल, मलिहाबाद और रहीमाबाद थाना क्षेत्र की संयुक्त पुलिस टीम को मिली। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कस्बा मिर्जागंज स्थित पुराने पिक्चर हाल के पास एक व्यक्ति अवैध असलहा बनाकर उसे बाहर बेचता है और किसी ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पेशेवर हकीम है जो दवा बनाने की आड़ में लंबे समय से इस काम को अंजाम दे रहा था।इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 3 पिस्टल (देशी), 3 कट्टा, 1 राइफल, 7 एयरगन, 315 की 18 कारतूस, 68 (0.22mm) कारतूस, 40 खोखा (0.22mm), 30 कारतूस 312 बोर, 3 कारतूस ( 2 जिंदा और एक खोखा), 6 बांका, 2 छुरी, एक आरी, 2000 रुपए, हिरन की खाल साथ ही असलहा बनाने के कुछ उपरकण भी बरामद हुए हैं।

0 Comments