ब्रज की रसोई: हरियाली तीज के पावन अवसर पर नि:शुल्क भोजन वितरण सेवा का आयोज
समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सेवा-संवेदना पहुँचाने का अनुकरणीय प्रयास – विपिन शर्मा
लखनऊ (आशियाना), उत्तर प्रदेश। दिनांक: 27 जुलाई 2025 पवित्र श्रावण मास में हरियाली तीज पर्व के शुभ अवसर पर इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (पंजीकृत) द्वारा एक अत्यंत पुण्यकारी सेवा कार्यक्रम ब्रज की रसोई के अंतर्गत नि:शुल्क भोजन वितरण सेवा का आयोजन किया गया।
संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा कि इस लोकोपकारी सेवा का उद्देश्य आर्थिक रूप से दुर्बल, निराश्रित, असहाय, अन्नवंचित बच्चों एवं वृद्धजनों को गरिमामयी एवं सम्मानजनक ढंग से पोषण उपलब्ध कराना है। संस्था ने इस सेवा अभियान को प्राणी मात्र सेवा एवं निःस्वार्थ समर्पण के संकल्प के साथ आरंभ किया है।
संस्था की राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष रजनी शुक्ला ने सभी संवेदनशील नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं दानदाताओं से अनुरोध किया है कि वे इस महान सेवा यज्ञ में तन-मन-धन से सहयोग करें और आवश्यकता में घिरे समाज के वर्गों तक करुणा व संवेदना का संचार करें।
आज संस्था में आये आदित्य कुमार शुक्ला ने कहा कि इस आयोजन को सहयोग प्रदान करने हेतु उपस्थित रहना मात्र ही नहीं, अपितु यह भी एक संवैधानिक कर्तव्य है, जो भारतीय संविधान के भाग-4A में नागरिकों के मूल कर्तव्यों में सामाजिक सेवा एवं मानवीय मूल्यों के संरक्षण को प्रोत्साहित करता हे
गीता प्रजापति ने बताया कि यह सेवा गतिविधि पूरी तरह पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर आधारित है।
वहीं आशीष श्रीवास्तव ने इस आयोजन की सफलता के लिए संस्थान के पदाधिकारियों एवं समर्पित स्वयंसेवकों द्वारा लगातार निष्काम सेवा को प्राथमिकता देते हुए बताया कि आयोजन स्थल पर स्वच्छता, पोषण गुणवत्ता एवं मर्यादित वितरण प्रक्रिया का विशेष ध्यान रखा गया।
सुष्मिता शर्मा ने बताया कि इस बार भोजन वितरण सेक्टर-एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समीप झुग्गियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी निवास, नगर निगम जोन-8 की मलिन बस्तियाँ, एवं रतनखण्ड पानी टंकी क्षेत्र जैसे चिन्हित क्षेत्रों में संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 1450 बेसहारा बुज़ुर्गों और निराश्रित बच्चों को स्वच्छता के साथ राजमा चावल भोजन परोसा गया।
संस्था में आये राजकुमार शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था के समर्पित स्वयंसेवकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। राजकुमार शुक्ला, आदित्य शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, दिनेश कुमार पाण्डेय, मुकेश कनौजिया, विकास पाण्डेय, नवल सिंह, गीता प्रजापति, सुष्मिता शर्मा सहित संस्था की राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष रजनी शुक्ला ने सेवा भाव से न केवल भोजन वितरण किया, बल्कि प्रत्येक लाभार्थी से आत्मीयता का व्यवहार कर सामाजिक करुणा का परिचय भी दिया।
एक दान, बड़ा बदलाव आइए, समाज के वंचित वर्ग के लिए मिलकर आशा, सम्मान एवं आत्मबल का संचार करें।







0 Comments