स्थान:- राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश (SDRF UP), वाहिनी मुख्यालय, लखनऊ
एनडीआरएफ महानिदेशक श्री पीयूष आनंद द्वारा राज्य आपदा मोचन बल का औपचारिक निरीक्षण
आज दिनांक 31 जुलाई 2025 को एनडीआरएफ महानिदेशक श्री पीयूष आनंद द्वारा राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश (SDRF UP) के मुख्यालय का औपचारिक निरीक्षण किया
गया। इस अवसर पर SDRF UP द्वारा अपनी रेस्क्यू क्षमताओं, प्रशिक्षण स्तर एवं कार्यप्रणाली का प्रदर्शन करते हुए बोरवेल रेस्क्यू, रोप रेस्क्यू एवं कॉलेप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू (CSSR) जैसे जटिल आपदा प्रबंधन अभियानों का वास्तविक
समय पर आधारित डेमो प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण के दौरान SDRF UP के सेनानायक डॉ. सतीश कुमार ने बल की स्थापना, उद्देश्यों, संरचना, तकनीकी दक्षताओं, उपकरणों एवं
Searching आपदा प्रतिक्रिया मानकों के अनुरूप SDRF UP द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। श्री पीयूष आनंद ने SDRF UP के जवानों की सक्रियता, तकनीकी क्षमता, अनुशासन एवं तत्परता की प्रशंसा करते हुए बल की
संपूर्ण कार्यशैली को उत्कृष्ट बताया। महोदय ने बल की क्षमताओं को और सशक्त करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए और यह भी उल्लेख किया कि SDRF UP की भूमिका आपदा पूर्व, आपदा के दौरान एवं आपदा उपरांत तीनों ही चरणों में अत्यंत महत्वपूर्ण है और बल को एक प्रशिक्षित, सजग एवं संवेदनशील इकाई के रूप में विकसित करना समय की आवश्यकता है। SDRF UP सेनानायक डॉ. सतीश कुमार ने बल की भावी योजनाओं जैसे सामुदायिक आपदा प्रशिक्षण, स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम, सिविल डिफेंस सहयोग, महिला रेस्क्यू विंग की स्थापना आदि पर प्रकाश डाला एवं बल की ओर से हर परिस्थिति में प्रदेश की जनता की सेवा के लिए तैयार रहने का संकल्प दोहराया। यह निरीक्षण कार्यक्रम SDRF UP के जवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा और बल की दक्षता एवं कार्य-समर्पण को उच्च अधिकारियों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से सराहे जाने का गौरवपूर्ण अवसर भी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में SDRF UP के अधिकारीगण, अधीनस्थ कर्मी, जिला प्रशासन प्रतिनिधि, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






0 Comments