Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इस दिशा में सरकार द्वारा अनेकानेक महत्वाकांक्षी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है।

 विदुर प्रेरणा ब्रांड ग्रामीण महिला उद्यमिता का बना प्रेरणादायक मॉडल

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इस दिशा में सरकार द्वारा अनेकानेक  महत्वाकांक्षी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है।

जनपद बिजनौर  मे संचालित  विदुर प्रेरणा ब्रांड पहल, आज उत्तर प्रदेश में ग्रामीण महिला उद्यमिता का एक प्रेरणादायक मॉडल बन चुकी है।  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों  की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हुए, स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग, बाजार उपलब्धता और ग्रामीण स्टार्टअप संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

विदुर प्रेरणा ब्रांड ने अब तक 5,करोड़ 87लाख  का टर्नओवर दर्ज किया है। यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि अगर ग्रामीण महिलाओं को सही संसाधन, प्रशिक्षण और बाज़ार समर्थन मिले, तो वे भी एक स्थायी उद्यम मॉडल खड़ा कर सकती हैं।विदुर ब्रांड के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं 150 से अधिक गुणवत्तायुक्त उत्पादों का निर्माण कर रही हैं।

खाद्य उत्पाद मे शुद्ध शहद,18 वैरायटी के मसाले,अचार (नींबू, आम, मिक्स), आंवला कैंडी,टोस्ट, बिस्किट, नमकीन, रागी चिप्स,

टमाटर कैचप,मल्टीग्रेन आटा, बाजरा आटा,

सरसों और तिल का तेल,सैनिटरी पैड,साबुन

डिटर्जेंट,टॉयलेट क्लीनर,बाथरूम क्लीनर,

धूप बत्ती,फ्लोर क्लीनर,हस्तशिल्प व खिलौने

टेडी बियर,लकड़ी के टी कोस्टर,ODOP के अंतर्गत सजावटी लकड़ी,हस्तशिल्प आदि का निर्माण समूहों की दीदियां कर रही हैं इलेक्ट्रॉनिक्स व तकनीकी उत्पाद के अन्तर्गत

LED बल्ब (5W, 9W, 12W),Vidur.EV महिला समूहों द्वारा असेंबल की गई इलेक्ट्रिक स्कूटी,एग्रो-बेस्ड उत्पाद,जैविक खाद (वर्मी कम्पोस्ट)पौधशाला उत्पाद  पपीता, अमरूद, टमाटर,पोषण वाटिका किट,सीज़नल नर्सरी पैक,विपणन नेटवर्क आदि कार्य किये जा रहे हैं।

बिजनौर मे 150+ से अधिक पंचायत स्तरीय विदुर स्टोर,44 CLF (क्लस्टर लेवल फेडरेशन)

स्तर के विदुर ब्रांड आउटलेट,560 PDS दुकानों पर विदुर किट  और 28 Vidur Vans द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विक्रय किया जा रहा है।18 नगर पालिका और नगर पंचायत स्तर पर विदुर ब्रांड आउटलेट,पेट्रोल पंपों पर विदुर कैनोपी बिक्री स्टॉल संचालित हैं10,738 महिला सदस्य सीधे तौर पर विदुर ब्रांड के उत्पादन, पैकेजिंग और बिक्री से जुड़ी हुई हैं। ये महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार और समुदाय में प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं।राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि विदुर प्रेरणा ब्रांड न केवल एक उत्पाद ब्रांड है, बल्कि यह ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और स्थानीय नवाचारों का प्रतीक बन गया है।

Post a Comment

0 Comments