अमौसी गांव में प्राचीन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम, क्षेत्र मंत्री संजय गुप्ता ने पत्नी संग की विशेष उपस्थिति
रुद्राभिषेक का यह आयोजन स्थानीय वरिष्ठ नागरिक श्री सुरेश कुमार शर्मा जी के आमंत्रण पर संपन्न हुआ, जिन्होंने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया और मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कराया।
श्री संजय गुप्ता जी ने इस अवसर पर कहा:
> "भगवान शिव की कृपा से हमारा क्षेत्र शांतिपूर्ण, समृद्ध और संस्कारवान बना रहे, यही मेरी कामना है। धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता और सांस्कृतिक चेतना का संचार होता है।"
अमौसी गांव के शिव मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, स्थानीय कार्यकर्ताओं, महिला मंडल और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंदिर प्रांगण मंत्रोच्चार, भजन-कीर्तन और हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा ।।


0 Comments