बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर अनिल कुमार जी की भव्य विदाई समारोह सम्पन्न क्षेत्रीय मंत्री सहित कई गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित
बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री अनिल कुमार जी की सेवानिवृत्ति पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वर्षों की निष्ठा और समर्पण से बैंक सेवा देने वाले अनिल कुमार जी को इस अवसर पर अंग वस्त्र वा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री श्री संजय गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, "अनिल कुमार जी ने जिस ईमानदारी, निष्ठा और विनम्रता के साथ बैंक में अपनी सेवाएं दीं, वह हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने न केवल ग्राहकों के साथ उत्कृष्ट संबंध बनाए, बल्कि सहकर्मियों के साथ भी एक पारिवारिक वातावरण स्थापित किया। समाज को उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
कार्यक्रम में उनके साथ राम सिंह यादव, अमर सिंह यादव, विजय कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, राकेश यादव एवं प्रमोद जी सहित अनेक प्रतिष्ठित जनों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।
बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक श्री अंकित शर्मा ने अनिल कुमार जी को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया तथा उनके कार्यकाल को प्रेरणादायक बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह में वक्ताओं ने अनिल कुमार जी के कार्यशैली, उनकी सादगी, और कर्मचारियों के प्रति उनके सहयोगपूर्ण व्यवहार की सराहना की। समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय भविष्य की कामना की।



0 Comments