इंदिरा भवन, लखनऊ में गौ आधारित प्राकृतिक खेती को लेकर महत्वपूर्ण भेंटवार्ता
आज लखनऊ स्थित इंदिरा भवन में उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री श्याम बिहारी गुप्त जी, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के मा. अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री वैद्यनाथ जी तथा गो सेवा आयोग के मा. सदस्य एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री रमाकांत उपाध्याय जी से सौजन्य भेंट हुई।
इस अवसर पर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुरूप गौ आधारित प्राकृतिक खेती को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मा. अध्यक्ष एवं सदस्यों ने गौ आधारित खेती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पद्धति खेती को जहर मुक्त बनाएगी और आगामी पीढ़ियों के स्वस्थ जीवन का मार्ग प्रशस्त करेगी।
प्राकृतिक संसाधनों एवं गोवंश आधारित उत्पादों के उपयोग से न केवल कृषि की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। यह पहल प्रधानमंत्री जी के "आत्मनिर्भर भारत" एवं स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस भेंट के लिए मा. अध्यक्ष एवं सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।इस अवसर पर
प्रभारी उत्तर प्रदेश निशांत शर्मा अखिल भारतीय किसान संघ भी उपस्थित रहे।

0 Comments