यहाँ आपके दिए गए विवरण के आधार पर बड़ी खबर बाराबंकी में पदोन्नति की खुशी: SP अर्पित विजयवर्गीय ने निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी पद पर लगाए सिल्वर स्टाईल
बाराबंकी। जनपद बाराबंकी पुलिस महकमे में सोमवार को विशेष अवसर देखने को मिला, जब पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी (CO) पद पर पदोन्नति मिलने पर उनके कंधे पर सिल्वर स्टार लगाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने अरुण कुमार सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) रितेश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी फतेहपुर भी मौजूद रहे।
पदोन्नति के बाद पूरे पुलिस महकमे में हर्ष का माहौल देखा गया। सहकर्मियों ने अरुण कुमार सिंह को उनकी मेहनत और ईमानदार कार्यशैली का परिणाम बताते हुए शुभकामनाएं दीं।

0 Comments