पचकरिया माता मंदिर में भव्य कलश यात्रा का सफल आयोजन, 1 से 3 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा-महोत्सव आज से प्रारंभ
लखनऊ के भौकापुर, बंथरा स्थित पचकारिया माता मंदिर में आज (1 नवंबर 2025) भव्य कलश यात्रा का सफल आयोजन किया गया। यह यात्रा पचकारिया माँ के मंदिर से प्रारंभ होकर रेतेश्वर महादेव धाम, बनी सईं नदी के तट, नरेरा शनि मंदिर होते हुए भौकापुर गांव के माध्यम से पचकरिया माता तक संपन्न हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्तगण एवं मातृ शक्ति ने इस यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो त्रिदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा-महोत्सव की भव्य शुरुआत का प्रतीक बनी।
समाजसेवी विनय दीक्षित ने बताया कि पचकरिया माता मंदिर, भौकापुर, बंथरा, लखनऊ में 1 से 3 नवंबर 2025 तक त्रिदिवसीय श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है आयोजन का विवरण:
• तिथि: 1 नवंबर से 3 नवंबर 2025 तक।
• समय: प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से संध्या 7 बजे तक।
• संरक्षक: सम्माननीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जी।
• कथा-वाचक: शनि भक्त पंडित सोनू हरि जी महाराज।
कथा यजमान बाबा पुरुषोत्तम दास महाराज सम्माननीय संरक्षक डॉ. राजेश्वर सिंह जी ने अपने आशीर्वाद संदेश में कहा, भगवान श्री कृष्ण और माता पचकरिया की कृपा से यह आयोजन सनातन धर्म की ज्योति को और प्रज्ज्वलित करेगा। सभी सनातन साधकों को इस पुण्यकारी महोत्सव में सम्मिलित होने का आह्वान करता हूँ।समाजसेवी विनय दीक्षित ने कहा, “यह कथा-महोत्सव भागवत की अमृतधारा से सभी के हृदयों को पवित्र करने का माध्यम बनेगा। हम सभी भक्तजनों से सपरिवार पधारकर इस दिव्य अनुष्ठान में भाग लेने का हार्दिक अनुरोध करते है ।
कथा-वाचक पंडित सोनू हरि जी महाराज ने कहा, “भागवत की गोपनीय गाथाएँ सुनकर भक्तों के अंतःकरण में कृष्ण-कथा की माधुरी का संचार होगा। आइए, इस सत्संग से जीवन को धन्य बनाएँ।”
पचकारिया माता मंदिर के बारे में:
पचकारिया माता मंदिर लखनऊ के भौकापुर क्षेत्र में स्थित एक प्राचीन एवं पावन तीर्थस्थल है, जहाँ मातृ शक्ति की उपासना के साथ-साथ सनातन परंपराओं का संरक्षण किया जाता है। यह मंदिर भक्तों के लिए आध्यात्मिक शांति का केंद्र है।


0 Comments