पार्षद रामनरेश रावत ने महापौर अवस्थापना निधि से 2करोड़ 10 लाख रुपए की लागत की सीसी सड़क और नाली का शिलान्यास किया
आज दिनांक 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को सरोजिनी नगर सेकंड 18 के 1400 मीटर लंबी अलीनगर सुनहरा में प्राथमिक विद्यालय सुनहरा नहर से यादव तिराहा होते हुए सीसी सड़क और नाली के कार्य का शिलान्यास पार्षद रामनरेश रावत एडवोकेट के द्वारा किया गया
शिलान्यास कार्यक्रम को पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना करके पार्षद रामनरेश रावत ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया पार्षद रामनरेश रावत ने सुभाष रावत व रामकरण यादव से नारियल तुड़वाकर तथा बलिकरन यादव जी से फाड़वा मरवा कर कार्य का शिलान्यास किया
पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया की यह अलीनगर सुनहरा की जो रोड 35 वर्षों से जल निकासी सही ढंग से न हो पाने के कारण आवागमन पथ काफी समय से बाधित था बुजुर्गों तथा स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी समस्या थी तथा हर समय इस रास्ते पर पानी भरा रहता था जो कि अब अलीनगर सुनहरा मेंमाननीय महापौर श्रीमती सुषमा
खर्कवाल जी वा माननीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जी अवस्थापना निधि के द्वारा 2 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से 1400 मीटर लम्बी व 5 मी चौड़ी रोड एवं नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा इस गांव में साल के प्रत्येक माह जल भराव की समस्या बनी रहती थी अलीनगर सुनहरा गांव का यह मुख्य मार्ग हमेशा जलमग्न रहता था जिससे यहां के लोग काफी समय से परेशान थे जिससे लगभग बीस हजार लोग समस्या से प्रभावित रहते थे आज इस शिलान्यास से लोगों में खुशी के लहर है तथा लोगों ने पार्षद जी का फूल माला पहना कर स्वागत किया तथा पार्षद जी ने बुजुर्गों को माला पहना कर सम्मान किया तथा लोगों ने माननीय विधायक डॉ राजेश्वर सिंह जी एवं महापौर सुषमा खर्कवाल जी के जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए तथा इन नारों से गलियां गूंज उठी तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी एक दूसरे को साझा की इसके लिए
इस सड़क निर्माण के लिए माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी पार्षद राम नरेश रावत के पत्राचार पर अपनी अवस्थापना निधि से 2 करोड़ 10लाख रुपए जारी किए
इसके लिए पार्षद राम नरेश रावत नेजनता की तरफ से महापौर जी को धन्यवाद दिया
माननीय राजनाथ सिंह जी रक्षा मंत्री भारत सरकार व माननीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जी, एवं महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी जी, और नगर आयुक्त गौरव कुमार जी के सहयोग और आशीर्वाद से इस सुनहरा गांव में यह जल निकासी नाली एवं आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य होने जा रहा है
कार्यक्रम में प्रीतम सिंह,सुरेंद्र रावत ( सुनहरा ) अभय द्विवेदी, कुलदीप वर्मा, जयराम यादव, उमाशंकर वर्मा, मयंक तिवारी,राममिलन यादव, दीपक विश्वकर्मा, निर्मल यादव, लव कुमार, छोटेलाल, सचिन रावत, महेंद्र, सोनू सिंह, अभय राज, दिनेश शर्मा, संजय शर्मा, गौरव उपाध्याय, अमन मिश्रा, राम सिंह, अश्वनी शर्मा, कमल रावत, विमल परमार, छाया देवी, संतोष कुमारी, प्रज्ञा सिंह, नंदिनी, सावित्री रावत, रेखा शर्मा, बुढ़ाना, सुक्खा देवी आदि सुनहरा गांव के लोग उपस्थित रहे!




0 Comments