पार्षद गीता देवी गुप्ता ने किया दुर्गेश्वरी धाम मंदिर गिन्दन खेड़ा में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शुभारंभ
लखनऊ। सरोजनी नगर प्रथम वार्ड के अंतर्गत गिंदनखेड़ा स्थित दुर्गेश्वरी धाम मंदिर के सामने एवं मंदिर के पीछे इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ आज दिनांक 23 दिसंबर 2025, मंगलवार को सायं 4:00 बजे किया गया। यह निर्माण कार्य माननीय पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता जी के प्रयासों एवं आप सभी के आशीर्वाद से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी, केंद्रीय रक्षा मंत्री भारत सरकार माननीय राजनाथ सिंह जी, माननीय विधायक श्री राजेश्वर सिंह जी, माननीय पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर जी, युवा नेता आदरणीय नीरज सिंह जी, एवं माननीय नगर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी जी का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद उल्लेखनीय रहा।
कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं और जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं क्षेत्र मंत्री श्री संजय गुप्ता जी ने भी अपने संबोधन में विकास कार्यों को जनहित में आवश्यक बताते हुए पार्षद के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से एच.सी. मिश्रा, सुभाष यादव, सूरज यादव, दीपक यादव, भानु यादव, मनीष त्रिपाठी, शालिग्राम, पवन कुमार, अनिल, उमेश पाठक, अनिल पाल, दर्पण लखवानी, आयुष यादव प्रीति राजपूत राहुल रिंकी अनुराग वर्मा राजकुमार कौशल पीयूष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल रहे।
क्षेत्रवासियों ने इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। यह विकास कार्य क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों के लिए अत्यंत



0 Comments