सोहरामऊ के रसूलपुर में चौथा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, उमड़ा जनसैलाब
उन्नाव। ग्रामसभा रसूलपुर, सोहरामऊ स्थित शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद इंटर कॉलेज में दिव्य प्रगति सेवा संस्थान, लखनऊ द्वारा आयोजित चौथा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर रविवार को भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस शिविर का प्रायोजन भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्थान (IREDA), भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा किया गया।
कार्यक्रम ENERGY FOR EVER – IREDA | ONCE IREDA ALWAYS IREDA (A Navratna CPSE) के संदेश के साथ आयोजित हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।शशिविर के दौरान प्रसिद्ध प्रो. डॉ. सूर्यकान्त त्रिपाठी (के.जी.एम.यू.), चेस्ट विभागाध्यक्ष द्वारा श्वास (फेफड़ों) की निःशुल्क जाँच की गई। इसके साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों को परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम में निःशुल्क चश्मों का वितरण, आवश्यक दवाइयों का वितरण तथा जरूरतमंदों को अन्य स्वास्थ्य सुविधाएँ भी प्रदान की गईं।
शिविर का निरीक्षण एवं सहभागिता जिला पंचायत सदस्य STO बी.पी. आनंद, IREDA के अधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने की। सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे जनहित में अत्यंत उपयोगी बताया।
दिव्य प्रगति सेवा संस्थान की अध्यक्षा पूजा उपाध्याय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था आगे भी इसी प्रकार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से समाजसेवा करती रहेगी। उनके नेतृत्व में कार्यक्रम पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ।
ग्रामीणों की भारी भीड़ और सकारात्मक प्रतिक्रिया ने इस शिविर को एक सफल और यादगार आयोजन बना दिया।
कार्यक्रम पूरी धूमधाम से सम्पन्न हुआ और क्षेत्र में इसकी व्यापक चर्चा रही।




0 Comments