जीत-कुने-डो एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, संगठन विस्तार पर जोर
आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को जीत-कुने-डो एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में श्री सुधीर कुमार शर्मा, श्री प्रताप यादव, श्री आलोक सिंह, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री ललित श्रीवास्तव, श्री नकुल गौड़, श्री अतुल कृष्णदेव एवं श्री अभिषेक सिंह ने सहभागिता की।
बैठक के दौरान संगठन के भविष्य की दिशा और मार्शल आर्ट को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से जीत-कुने-डो एसोसिएशन के प्रदेशव्यापी विस्तार पर बल दिया, ताकि अधिक से अधिक युवाओं और नागरिकों तक मार्शल आर्ट एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण पहुंचाया जा सके।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन जिलों में अभी तक जीत-कुने-डो एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला समिति गठित नहीं हुई है, वहां शीघ्र जिला स्तरीय समितियों का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने पर विशेष जोर देने का निर्णय लिया गया, जिससे वे आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बन सकें।
कार्यकारिणी ने मार्शल आर्ट एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक लाभों के प्रति जन-जन को जागरूक करने की आवश्यकता पर भी सहमति जताई। साथ ही प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्शल आर्ट प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।
सभी बिंदुओं पर सकारात्मक और सार्थक चर्चा के बाद बैठक का समापन हुआ। संगठन पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि इन निर्णयों से जीत-कुने-डो एसोसिएशन उत्तर प्रदेश को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।


0 Comments