Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को गौरी बाजार स्थित हीरालाल यादव बालिका डिग्री कॉलेज के समीप जनसमस्या समाधान कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन माननीय पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता जी द्वारा किया गया, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे

गौरी बिहार में पार्षद गीता देवी गुप्ता के नेतृत्व में लगा जनसमस्या समाधान कैंप

आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को गौरी बाजार स्थित हीरालाल यादव बालिका डिग्री कॉलेज के समीप जनसमस्या समाधान कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन माननीय पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता जी द्वारा किया गया, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे

कैंप के दौरान क्षेत्रवासियों ने अपनी रहकर (निवास), नागरिक सुविधाओं एवं अन्य जनसमस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों का तत्काल मौके पर ही निराकरण किया गया।

माननीय पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता जी स्वयं कैंप में उपस्थित रहीं और जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया। पार्षद जी के हस्तक्षेप से कई समस्याओं का शीघ्र समाधान संभव हो सका, जिससे क्षेत्रवासियों में संतोष देखने को मिला।

इस अवसर पर क्षेत्र मंत्री श्री संजय गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सीधे संपर्क कर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनने एवं शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उनके सहयोग से कैंप और अधिक प्रभावी साबित हुआ।

कैंप में काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे, जिन्होंने इस जनहितकारी पहल की सराहना की और पार्षद जी एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments