बड़े धूमधाम से मनाया गया राजधानी प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का जन्मदिन
संरक्षक के नेतृत्व में मनाया गया वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र तिवारी का जन्मदिन
सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में बिजनौर रोड नटकुर पुलिया मोड़ स्थित बाबा कॉम्प्लेक्स में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा एवं राजधानी प्रेस क्लब संरक्षक संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में एवं पत्रकारों बंधुओं की उपास्थित में वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी का जन्मदिन बड़े
धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर उपस्थित संरक्षक और सभी पत्रकार बंधुओं ने मिलकर धर्मेन्द्र तिवारी को केक खिलाया और जन्मदिन पर ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संरक्षक संजय सिंह चौहान ने
बधाई देते हुए बताया कि पत्रकारिता जगत में धर्मेन्द्र तिवारी ने अहम किरदार निभाते हुए जनहित की समस्याओं को उठाते रहे है, हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। इस दौरान
राजधानी प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने भी ढेर सारी जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धर्मेन्द्र तिवारी सभी पत्रकारों की समस्याओं को लेकर समय समय पर उनके हित में लड़ाई लड़ते रहते है। इसी क्रम में धर्मेन्द्र तिवारी ने जन्मदिन के
अवसर पर एक संदेश अपने पत्रकार बन्धुओं से कहा कि आज हमें बधाई देने के लिए आप सभी का बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते है, एक संदेश के रूप में लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में आप सभी की निष्पक्ष निर्भीक और जिम्मेदारी भरी पत्रकारिता न केवल समाज को जागरूक करती है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, आपकी कलम और कैमरे से निकली खबरें जनहित के मुद्दों को जन-जन तक पहुँचाती हैं और समाज को सही दिशा देती हैं, आप सभी के साहस समर्पण और प्रतिबद्धता को मेरा प्रणाम। मैं कामना करता हूँ कि हम सब मिलकर पत्रकारिता के उच्च मूल्यों को बनाए रखें और सच्चाई निष्पक्षता के साथ समाज और राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान देते रहें। आपके सुख शांति और समृद्धि की कामना हूं। इस मौके पर दिलीप द्विवेदी, दिनेश चौहान, आशीष मिश्रा, अर्पित मिश्रा, रवींद्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र कुमार,रामराज रावत, आनंद सिंह, शकील अहमद, रामनरेश गुप्ता, कैलाश रावत, मुहम्मद शरीफ, विशाल चौधरी, के.पी. सिंह सहित अधिक संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।






0 Comments