लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बुधवार रात 43 वर्षीय अंकित लोधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।
बारात में विवाद के बाद चली गोली
घटना उस समय हुई जब गांव में आई एक बारात के दौरान अंकित लोधी का कुछ लोगों से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने गोली चला दी। गोली लगते ही अंकित लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में अंकित को ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नारायणपुर हाईवे किनारे पान की गुमटी पर हत्या
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना नारायणपुर हाईवे किनारे स्थित एक पान की गुमटी के पास हुई। मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी।
अंकित लोधी परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस जांच में जुटी, रंजिश की आशंका
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश का शक जताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

0 Comments