Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

भाजपा नेता ने अष्टमी पर पौराणिक रितेश्वर महादेव मंदिर पर 5100 कन्या पूजन और हवन के साथ महागौरी की हुई आराधना

 भाजपा नेता ने अष्टमी पर पौराणिक रितेश्वर महादेव मंदिर पर 5100  कन्या पूजन और हवन के साथ महागौरी की हुई आराधना


सरोजिनी नगर लखनऊ । चैत्र नवरात्रों के आठवें दिन दुगाष्टमी के अवसर पर लोगों ने अपने घरों में भी मवगौरी का पूजन किया तथा आक्ष्मी पूजने वाले लोगों ने कन्या पूजन करने के बाद कन्याओं को हलवा-पूरी के प्रसाद का भोग लगाकर माता रानी के स्वरूप कन्याओं का आशीर्वाद लिया। वही मंदिरों में भी पूजन के माद कन्याओं की जिमाया गया। माला पूरी का भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद  लिया। इसके बाद सभी कन्याओं को उपहार देकर आशीर्वाद लिया. दजननी के माडावें स्वरूप महागौरी देवी की विशेष पूजा अर्चना और आराधना की गयी।  पौराणिक  रितेश्वर महादेव  मन्दिर में विधि-विधान और पूजा रामनवमी के पावन अवसर पर बनी गाँव में स्थित पौराणिक श्री रेतेश्वर महादेव धाम मंदिर पर गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी रविवार को भव्य कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह-शंकरी सिंह और रामशंकर सिंह-मतोले द्वारा

वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह संकरी ने  5100 कन्याओं का पूजन किया  और उन्हें चुनरी, थाली, ग्लास आदि बर्तन के अलावा दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया गया

कन्याओं ने प्रसाद के रूप में केशरिया खीर, शाही पनीर, छोला चावल, हलवा पूड़ी आदि व्यंजनों का स्वाद लिया।

और युवा शक्ति का सम्मान*: शंकरी सिंह द्वारा कार्यक्रम सफल बनाने के लिए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शंकरी सिंह ने कन्याओं के पैर धोने के साथ ही उनकी आरती उतारकर पूजन किया।



कार्यक्रम में बनी ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान राकेश सिंह, विनय दीक्षित, शिव नारायण सिंह, राजेश सिंह, विकास सिंह, संदीप ढल, लकी कपूर ,अंचल गौतम, अभिषेक सिंह ,उमेश सिंह, विनोद पाल, रमेश कश्यप ,गोपाल दीक्षित,संजय गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। शंकरी सिंह द्वारा प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर भव्य कन्या भोज का आयोजन किया जाता है ।

 स्टेशन वरिष्ठ भाजपा नेता  शिव शंकर शंकरी ने राम के संर्घषों पर चर्चा की और कहा बीर मीरांगनाओं ने बलिदान देकर धर्म धर्म की रक्षा की.

Post a Comment

0 Comments