टैंकरों से पेट्रोल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़
दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है। शनिवार रात सूचना मिली कि टीएस मिश्रा अस्पताल के पास अनौरा रोड पर कुछ लोग पेट्रोल और केमिकल चोरी कर अवैध रूप से मिलावट कर रहे हैं।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वहां पहले से सर्विलांस टीम मौजूद थी और आबकारी और खाद्य एवं रसद विभाग की टीम को बुलाया गया. पूछताछ में
उनकी पहचान अनौरा निवासी अजय यादव 38 वर्ष , ओम प्रकाश यादव 30 वर्ष, आजाद नगर निवासी मिराजुद्दीन 29 वर्ष, जौनपुर के सरपतहा वासुपुर निवासी जगदीप प्रजापति और अनौरा निवासी अरुण कुमार 20 वर्ष के रूप में हुई. वह एचपीसीएल डिपो से बिक्री के लिए जाने वाले टैंकर से पेट्रोल निकाल कर ड्रम में भर लेते हैं।
उन्नाव से केमिकल खरीद कर लाते हैं, जिसे निकाले गए पेट्रोल की जगह टैंकर में डाल देते थे. और फिर सप्लाई करते थे. एक टेंकर क्षमता 20 हजार लीटर, एक काले रंग की स्कार्पियों कार, एक महिन्द्रा पिकअप, एक सुपर स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल, 38 नीले रंग के ड्रम केमिकल से भरे, 50 लीटर पेट्रोल से भरा 01 इम. 04 पाइप प्लास्टिक पाइप, 01 मोटरयुक्त फिलर मशीन, 01 जनरेटर, 01 टीन की 38 नीमोकेले रंग के ड्रम केमिकल से भरे (प्रत्येक ड्रम की क्षमता 200 ली0) कुल 7400 लीटर लगभग, 50 लीटर पेट्रोल से भरे इत्यादि बरामद।
डी सी पी निपुण अग्रवाल ने बताया विगत काफी समय से ऑयल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इन सूचनाओं पर होने वाली तेल चोरी को रोकने हेतु पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त दक्षिणी थाना सरोजनीनगर की पुलिस टीमों को लगाया गया। इन टीमो द्वारा टैक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर रात्रि शनिवार को टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय के पास जंगल में पास टैंकर से तेल चोरी करते हुए 05 शातिर पांच लोगों को गिरफ्तार किया मौके पर एक टैंकर एक स्कॉर्पियो एक पिकअप एक स्प्लेंडर आदि चीजों को बरामद किया गया और आगे की विधि कार्रवाई कर शातिर अभिक्तों को जेल भेज दिया गया.

0 Comments