के०रि०पु०बल की वीर नारियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए तथा दुत कार्य बल के आदर्श वाक्य "संवेदनशील पुलिसिंग के साथ मानवता की सेवा" के अनुरूप क्षेत्रीय कावा 91 बटालियन द्रुत कार्य बल बिजनौर, लखनऊ द्वारा दिनांक 06/5/25 को शहीद के परिवारो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए HDFC बैंक तथा पर्मेरिका लाइफ इंश्योरेंस के सहयोग
से समूह केन्द्र के०रि०पु०बल लखनऊ में रहने वाली वीर नारी मधु मिश्रा, गीता एवं गजला को कावा की क्षेत्रीय अध्यक्षा श्रीमती निरूपमा ओझा द्वारा HDFC बैंक तथा पर्मेरिका लाइफ इंश्योरेंस में रोजगार का नियुक्ति पत्र प्रदान करके मानवीय पहल को आगे बढ़ाया गया ताकि उन्हें भी समाज में सशक्त बनाया जा सके तथा हमारे वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके जिन्होंने अपने कर्तव्य की राह पर अपने प्राणों की आहूति दी।

0 Comments