मड़ियांव में 3 शातिर चोर गिरफ्तार, 13 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
लखनऊ की मड़ियांव पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से कुल 13 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई अपराध शाखा/मड़ियांव पुलिस और डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम द्वारा मिलकर की गई।
गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान दिलीप, अली हुसैन उर्फ सुफियान और शाहिद के रूप में हुई है। ये चोर लखनऊ से मोटरसाइकिलें चुराकर उन्हें लखनऊ के आसपास के जिलों में 20 से 25 हजार रुपये में बेच देते थे।
एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर चोरों का लंबा आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ विभिन्न स्थानों पर चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने में अहम भूमिका निभाई।

0 Comments