Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

आज लखनऊ सरोजिनी नगर के सैदपुर पुरही ग्राम पंचायत में देश की वीरांगना ऊदा देवी पासी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनके शौर्य और बलिदान पर चर्चा की गई वहां पर

 आज लखनऊ सरोजिनी नगर के सैदपुर पुरही ग्राम पंचायत में देश की वीरांगना ऊदा देवी पासी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनके शौर्य और बलिदान पर चर्चा की गई वहां पर

उपस्थित क्षेत्रीय लोगों ने वीरांगना ऊदा देवी की जयन्ती पर बढ़-चढ़कर अपने-अपने विचार रखें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जय सिंह जयंत जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के साथ मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र यादव "ज्ञानू प्रथम PDA यात्री " 

ने भी अपनी बात रखी,ज्ञानू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हम सभी को अपने महापुरुषों का अध्ययन करना चाहिए और उनके चरित्र को अपनाना चाहिए वर्तमान की सरकार में मन्दिरों पर तो लाखों करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे पर गरीबों के मन्दिर विद्यालय बंद किए जा रहे हैं PDA की सरकार बनने पर हमलोग बड़े स्तर पर महापुरुषों की मूर्तियाँ स्थापित कराएंगे और शिक्षा चिकित्सा महिला सुरक्षा पर बड़े कदम उठाएंगे!कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आर डी रावत, जितेंद्र रावत मास्टर, चौधरी ज्ञान सिंह,सांसद प्रतिनिधि बचान सिंह यादव,डॉक्टर सत्रोहन रावत , पूर्व प्रधान रामपाल रावत ,संदीप यादव,पूर्व प्रधान राम नारायन रावत सहजन पुर,सुभाष कश्यप,दिनेश चंद्र, हरिराम,संत राम, श्याम लाल, देवी प्रसाद राम कुमार हरिराम, रज्जन रावत, रामसिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments