Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

कर्पूरी ठाकुर पार्क में हुआ वृक्षारोपण महाभियान*, मंत्री सुरेश खन्ना व महापौर सुषमा खर्कवाल ने की विशेष सहभागिता पर्यावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मंगलवार को कर्पूरी ठाकुर पार्क विराम खंड-5, गोमती नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने चंदन का

  कर्पूरी ठाकुर पार्क में हुआ वृक्षारोपण महाभियान*, मंत्री सुरेश खन्ना व महापौर सुषमा खर्कवाल ने की विशेष सहभागिता पर्यावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मंगलवार को कर्पूरी ठाकुर पार्क विराम खंड-5, गोमती नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने चंदन का


पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षों से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है बल्कि यह हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन, फल-फूल और छांव भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम लगातार चलाए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि उनका संरक्षण और देखभाल सुनिश्चित करना भी है। इस दौरान नागरिकों से यह भी अपील की कि वे इन पौधों को "अपनाएं" और उनकी देखरेख करें ताकि यह वृक्ष भविष्य में छाया, फल और स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें।कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी भाग लिया और पारिजात का पौधा लगाकर नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महापौर ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और वृक्षारोपण इसमें अहम भूमिका निभाता है

इस आयोजन में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने आम का पौधा लगाया, वहीं अपर नगर आयुक्त ललित कुमार नम्रता सिंह ने सिंदूर का पौधा लगाकर अभियान में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में कई पार्षदगण भी उपस्थित रहे जिन्होंने विभिन्न पौधों का रोपण किया और नागरिकों को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर माननीय पार्षद अरुण तिवारी, रणजीत सिंह अरुण राय, पूर्व पार्षद रामकुमार वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शंकर,  सुनील मिश्रा, प्रदीप सिंह बब्बर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments