Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

जिला उन्नाव आजादी के 76 वर्षों बाद भी उत्तर प्रदेश विधानसभा 164 मोहन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भटपुरा के मजरा खंडवारी सादिकपुर आज भी मूलभूत समस्याओं से निजात

जिला उन्नावआजादी के 76 वर्षों बाद भी उत्तर प्रदेश विधानसभा 164 मोहन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भटपुरा के मजरा खंडवारी सादिकपुर आज भी मूलभूत समस्याओं से निजात 

नहीं पा सका है ग्राम सभा में रहने वाले नागरिक आज तक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कोई सरकार हमारी समस्याओं का समाधान करेगी लेकिन आज तक कोई भी विधायक सांसद उनकी समस्याओं को दूर नहीं कर सका प्रदेश में जब माननीय योगी जी की सरकार आई तो कुछ उम्मीद जगी कि अब शायद गांव का कुछ विकास होगा लेकिन विधायक सांसद गांव आए वोट मांगे और आश्वासन भी दिया कि आपकी समस्याओं का समाधान अवश्य होगा लेकिन चुनाव के बाद कोई देखने तक नहीं आया गांव का मेने रास्ते से आने जाने का मतलब है अपनी जान जोखिम में डालकर आना जाना रास्ता बहुत ही खराब है और गांव की बिजली मानव मिट्टी का दिया जल रहा हो इस खबर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री माननीय सांसद जी माननीय विधायक जी से अनुरोध करता हूं कि इस गांव के रास्ता एवं बिजली पर भी थोड़ा ध्यान दें जिससे यह गांव विकास की धारा से जुड़ सके

Post a Comment

0 Comments