डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 6 जुलाई 2025, रविवार को पार्षद कैंप कार्यालय पर भारत माता के सपूत, महान विचारक और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन माननीय पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री श्री संजय गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में उन्होंने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों, अद्वितीय योगदान और बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उनके सिद्धांतों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
आशा देवी, रागिनी, विनय कुमार, सौरभ अवस्थी, संजीव त्रिपाठी, मंजू यादव, दुख हरण प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, प्रियांशु, संदीप आदि, सिंह, भीम सिंह, हर्षित पटेल, सुनील मिश्रा, सुकन्या, शिवानी सिंह, बराती लाल, हर्ष चंद्र, हर्षित सिंह, खुशी, रामबाबू यादव, राकेश कुमार आदि शामिल रहे।

0 Comments