"हरित भविष्य की ओर सशक्त कदम के तहत" वृक्षारोपण अभियान का आयोजन
लखनऊ । मंगलवार को 91वीं वाहिनी दूत कार्य बल, बिजनौर लखनऊ द्वारा व्यापक स्तर पर "हरित भविष्य की ओर सशक्त कदम के तहत" वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत आम,अमरूद, कटहल,जामुन आदि
के वृक्षों का रोपण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ, हरित एवं मानव जीवन के अनुकूल बनाना है, साथ ही आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना भी इसका प्रमुख लक्ष्य रहा। इस अवसर पर 91वीं वाहिनी दूत कार्य बल के कमांडेंट जीतेन्द्र कुमार ओझा ने
अधिकारियों एवं जवानों को संबोधित करते हुए वृक्षों की स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यकता एवं अनिवार्यता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि "वृक्ष न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा वन्यजीवों को आश्रय प्रदान करते हैं इस अवसर पर अमित कुमार आईपीएस 35 वाहिनी पी० ए०सी० व प्राची सिंह आईपीएस 32 वाहिनी पी०ए०सी० बटालियन सोहन सिंह द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार उप कमांडेंट योगेश पांडे उप कमांडेंट अरुण तिवारी उप कमांडेंट सहित अन्य अधिकारीगण, पी०ए०सी० के जवान अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक सह्भागिता दी।



0 Comments