लखनऊ: राजाजीपुरम में स्थित आईपी टेक्नीशियन सेंटर के बाहर तनाव, ऑनर अतुल सिंह ने सुरक्षा को लेकर जताई चिंतन
लखनऊ, राजाजीपुरम — शहर के राजाजीपुरम इलाके में पाल तिराहा, पत्थर कट्टा के पास स्थित "आईपी टेक्नीशियन सेंटर" के बाहर बीते दिनों हल्का तनाव देखने को मिला। सेंटर के ऑनर अतुल सिंह ने बताया कि हाल ही में कुछ संदिग्ध गतिविधियां अस्पताल के पास और आसपास की गलियों में देखी गई हैं, जिससे छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
हालांकि अभी तक कोई बड़ी आपराधिक वारदात सामने नहीं आई है, परंतु सेंटर प्रशासन ने स्थानीय पुलिस थाने में एहतियातन जानकारी दे दी है। सेंटर में मुख्य रूप से कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग और तकनीकी शिक्षा से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है, जहां बड़ी संख्या में युवा छात्र-छात्राएं आते हैं
"हमारा उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित माहौल में शिक्षा देना है," अतुल सिंह ने बताया। "हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।"
राजाजीपुरम क्षेत्र में पिछले कुछ समय से कुछ मामूली विवाद और झगड़े सामने आए हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने भी प्रशासन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
अगर आप चाहें, तो इस खबर को और विस्तार से या किसी विशेष उद्देश्य के अनुसार संपादित किया जा सकता है (जैसे पोस्टर, सोशल मीडिया न्यूज, या हिंदी अखबार के लिए)।

0 Comments