तहसील प्रशासन ने भूमाफियाओं द्वारा उसर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया
उपजिलाधिकारी अंकित शक्ला के निर्देशन में बेसकीमती जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त सरोजिनी नगर लखनऊ
राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सरोजिनी नगर तहसील प्रशासन ने भू माफिया द्वारा ग्राम बेहटा में चारागाह जमीन पर प्लाटिंग कर कब्जा की गई जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिया कि सरकारी जमीनों पर जिन जिन भू माफिया ने कब्जा किया है उनको तत्काल कब्जे से मुक्त कराया जाए और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए । सरोजनी नगर में लगातार भू माफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं ।
सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम बेहटा परगना बिजनौर की खसरा संख्या-374 राजस्व अभिलेखों में चारागाह के रूप में दर्ज है 0.117 हेक्टेयर हैं जिस पर भूमाफियों द्वारा प्लाटिंग कर 30 लाख रुपए की कीमत चारागाह भूमि पर बड़ा खेल किया गया था जिस पर राजस्व टीम ने भारी पुलिस बल के साथ भूमि का पुनः चिन्हाकन कर चारागाह भूमि है इसका बोर्ड लगवाया गया इस अभियान में क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से पैमाइश कर चिन्हित किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला के निर्देशन में , कानूनगो समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में वं क्षेत्रीय लेखपाल पुलिस बल मौजूद रहा । उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला ने बताया सरोजिनी नगर तहसील क्षेत्र के अतर्गत ग्राम बेहटा परगना बिजनौर की खसरा संख्या 374 राजस्व अभिलेखों में चारागाह के रूप मे दर्ज है जो सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर रखा था उसको चिन्हित कर कब्जे से मुक्त कराई गई और कबजेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया अभियान के तहत सभी जमीनों को चिन्हित किया जाएगा और कब्जे से मुक्त कराया जाएगा ।



0 Comments