ग्राम पंचायत ढेढेमऊ में भव्य दंगल मेले का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया दमखम
लखनऊ, मलिहाबाद। ग्राम पंचायत ढेढेमऊ में मंगलवार को परंपरागत भव्य दंगल मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित हरियाणा, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, गाजियाबाद आदि से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लेकर अपनी ताकत और कुशलता का प्रदर्शन किया।
मेले का शुभारंभ दंगल मेला आयोजक लखपत सिंह द्वारा किया गया। पहलवानों ने रोमांचक मुकाबलों में एक-दूसरे को पटखनी देकर पुरस्कार जीते। विजयी पहलवानों को मेला कमेटी के आयोजक लखपत सिंह, विनय कुमार सिंह (युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भाजपा), ग्राम पंचायत प्रधान चंद्रशेखर कनौजिया, एडवोकेट नितिन कुमार सिंह, एडवोकेट हबीब अहमद एवं एडवोकेट मोहम्मद रेहान अहमद ने पुरस्कार एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
लखपत सिंह ने कहा कि कुश्ती केवल ताकत का खेल नहीं बल्कि इसमें दिमाग और रणनीति की भी अहम भूमिका होती है। उन्होंने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए घोषणा की कि अगले वर्ष दंगल मेले का आयोजन और भी भव्य स्तर पर किया जाएगा तथा पुरस्कार राशि में वृद्धि की जाएगी।
दंगल मेले में क्षेत्र की भारी संख्या में जनता उपस्थित रही। कार्यक्रम में शेषपाल सिंह, वीरेंद्र, नरेश पाल सिंह, राजकुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, रवि कुमार सिंह, देश दीपक सिंह, कुलदीप सिंह, सुजीत सिंह, सोमेंद्र सिंह, शराफत गाजी, सूरज कुमार, अभिषेक बीडीसी समेत कई गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर पहलवानों का हौसला बढ़ाया।
दंगल मेला पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी मलिहाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी, चौकी इंचार्ज सैय्यद हुसैन खान तथा उनकी टीम ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।


0 Comments