Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने आज *केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया एवं संगठन की तरफ से मांग पत्र सौंपा*।

केंद्रीय शिक्षामंत्री से पुरानी पेंशन सहित कई मांगों हेतु मांगपत्र सौंपा

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने आज *केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया एवं संगठन की तरफ से मांग पत्र सौंपा*।

*प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय* ने बताया कि *पुरानी पेंशन लागू* किए जाने की मांग देश के कोने-कोने से उठ रही है इसे अतिशीघ्र लागू करने की मांग की गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों के शिक्षकों को *केंद्रीय वेतनमान का लाभ दिए जाने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को अति शीघ्र समाप्त करने, विभिन्न राज्यों में संविदा शिक्षक,शिक्षामित्र, अनुदेशक आदि को नियमित करने व ससम्मान वेतनमान दिए जाने,विद्यालय के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाए जाने संबधी निर्देश जारी किए जाने संबधी मांग पत्र सौंपा गया है*।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ देश और प्रदेश के शिक्षक शिक्षिकाओं के हितार्थ में निरंतर प्रयासरत है। संगठन अपने शिक्षकों के मान सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

शिष्टाचार भेट में राष्ट्रीय सचिव ठाकुरदास यादव सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments