पार्षद गीता देवी गुप्ता ने किया दरोगा खेड़ा कॉलोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण
आज सरोजिनी नगर प्रथम वार्ड की पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता ने दरोगा खेड़ा कॉलोनी, मक्का खेड़ा, राम विहारकलोनी और हैंडलआमौसी क्षेत्र में बनी हुई सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों की वर्तमान स्थिति, साफ-सफाई और जलनिकासी जैसी समस्याओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान पार्षद गीता देवी गुप्ता जी ने कुछ स्थानों पर गंदगी, टूटी सड़कों एवं जलभराव की स्थिति को गंभीरता से लिया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को बुलवाकर
तत्काल सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
पार्षद जी ने बताया कि सभी शिकायतों और समस्याओं की रिपोर्ट बनाकर नगर निगम व संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही हेतु भेजी जाएगी।
स्थानीय नागरिकों ने पार्षद जी की सक्रियता की सराहना करते हुए समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई।



0 Comments