भाकियू लोकतांत्रिक नें सर्किल रेट व मुआवजा को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
काकोरी। काकोरी में एलडीए की उद्योग नगर योजना के तहत अधिग्रहित किए जा रहे गांवों के किसानों ने सर्किल रेट बढ़ाने ,उचित मुआवजा व किसानों की सहमति पर जमीन का अधिग्रहण समेत कई मांगों को लेकर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। धरना में एलडीए के अधिकारी भी मौजूद रहे ।।एसडीएम एलडीए को किसानों ने मांग पत्र सौंपा ।
एलडीए ने प्रस्तावित उद्योग नगर योजना के तहत काकोरी के 12 गांवों में जमीन के अधिग्रहण करने की घोषणा की ।जमीन के अधिग्रहण के लिए एलडीए के अधिकारी किसानों से पंचायत भी कर रहे है । लेकिन अभी सर्किल रेट बढ़ाने व उचित मुआवजा की मांग को लेकर किसानों में मतभेद है। जिससे किसानों में आक्रोश है। गुरुवार को आगरा एक्सप्रेस वे की जीरो पॉइंट के पास भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के नेतृत्व में किसानों ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया ।धरना में किसानों की सर्किल रेट बढ़ाए जाने ,उचित मुआवजा व बिना किसानों की सहमति के जमीन अधिग्रहण न किया जाए समेत कई मांगों को भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने उठाया। धरना में एलडीए के कई अधिकारीगण भी मौजूद रहे। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा राम लोधी , राकेश अवस्थी ,अभिषेक यादव ,सुरेन्द्र यादव ,जिला अध्यक्ष अतुल कुमार समेत कई नेताओं ने एलडीए के अधिकारियों से मांग की किसानों के साथ जो भी बैठक हो उसके लिए गांवों में मुनादी करके किसानों को पूर्व से ही सूचित किया जाए। जिससे किसानों व एलडीए के बीच स्पष्ट बातचीत हो सके। मतभेद भी दूर हो। यूनियन ने अधिकारियों से सभी किसानों के साथ समान व निष्पक्ष व्यवहार किए जाने की भी मांग की । धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि एलडीए के एसडीएम विराक करवरिया को मांग पत्र सौंपा गया ।प्रदर्शन में राजन लोधी ,विकास यादव ,विनीत सिंह समेत पदाधिकारियों समेत 12 गांवों के कई किसान सहित हजारों लोग मौजूद रहे ।


0 Comments