मन की बात" कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण पार्षद कैंप कार्यालय पर देखा गया
पार्षद गीता देवी गुप्ता एवं क्षेत्र मंत्री संजय गुप्ता की उपस्थिति में क्षेत्रवासियों ने दिखाई गहरी रुचि
सरोजिनी नगर प्रथम
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय और प्रेरणादायक मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" का सामूहिक श्रवण आज पार्षद कैंप कार्यालय पर बड़े ही आत्मीय वातावरण में संपन्न हुआ
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता एवं क्षेत्र मंत्री श्री संजय गुप्ता की उपस्थिति में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई और प्रधानमंत्री के विचारों को एकाग्र होकर सुना।
कार्यक्रम के दौरान देशहित, समाज-संस्कार, सेवा, आत्मनिर्भरता और पर्यावरण जैसे विषयों पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन ने उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। पार्षद गीता देवी गुप्ता ने कहा,
“प्रधानमंत्री जी का यह कार्यक्रम हर नागरिक के भीतर राष्ट्रप्रेम, जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक संवाद पहुंचाने का यह अनूठा माध्यम है, जिससे हम सभी को जुड़ना चाहिए।”
इस सामूहिक श्रवण कार्यक्रम में क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
सुशील वर्मा, सुधांशु सुमन, शालिनी सिंह, राम कुमार पांडे, संजय कुमार, महेश शर्मा, सुशील कुमार, रेखा देवी, उदय राज वर्मा कोमल आयुष दीपक कुमार कुंती श्रीवास्तव अभिषेक अवस्थी अंबिका दीपक यादव सुशील विनोद कुमार अभिषेक अवस्थी तथा विनय जी शामिल थे।
कार्यक्रम के उपरांत चाय-चर्चा का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित नागरिकों ने "मन की बात" में उठाए गए विषयों पर विचार साझा किए और स्थानीय स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण रही।
इस अवसर ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि जब जनप्रतिनिधि और समाज के जागरूक नागरिक एक मंच पर आते हैं, तो संवाद, सहयोग और समर्पण की भावना से समाज को नई दिशा मिलती है।



0 Comments