थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा 06 अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तों को कब्जे से चोरी
की 21 अदद मोटरसाईकिल बरामद। 01-संक्षिप्त विवरण- दिनांक 07.09.2025 को ठाकुरगंज पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति वाहन वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि
मुखविर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग, जो चोरी की गाडियों को एक स्थान से दूसरी जगह स्थानांतरित करने के प्लान में है, चोरी की गाडियों सहित बरी रोड जंगल के पास उपस्थित है। इस सूचना का पुलिस द्वारा गम्भीरता से संज्ञान लिया गया व योजनाबद्ध तरीके से मौके पर दबिश दी गयी तो कुल 07 अभियुक्त को पकड़ लिया गया। पकड़े हुए व्यक्तियो से पूछताछ की गयी तो क्रमशं अभियुक्तगणों ने अपना नाम 01. जुनेद, 02. अरस, 03. वंश गुप्ता, 04. राहुल गुप्ता, 05. सलमान, 06. जावेद व 01 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लेते हुए राज्य के कई जनपदों से चोरी की कुल 20 बाइकों सहित मौके से गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि साहब हम मोटरसाइकिल चोरी करने के पश्चात चोरी किये गयी मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेट बदल देते थे जिससे कि चेकिंग के दौरान पुलिस को गुमराह किया जा सके। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध कडी विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है। 02-गिरफ्तार अभियुक्तों को विवरण- 1. जुनैद पुत्र शहाबुद्दीन निवासी हरड्या पोस्ट पुखरा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उम्र 24 वर्ष हालपता-बम्बा सड़क पर इजहार के मकान में किराये पर अहमदगंज पजावा थाना ठाकुरगंज लखनऊ 2. अरस पुत्र असलम निवासी-परसपुर मुगलनपुरवा थाना रेऊसा जनपद सीतापुर उम्र 21 वर्ष हालपता-किराये का मकान नाले के पास सज्जादबाग गैस गोदाम थाना ठाकुरगंज लखनऊ 3. वंश गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी-बड़ा चौराहा सदरपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उम्र करीब 19 वर्ष 4. राहुल गुप्ता पुत्र मायाराम गुप्ता निवासी-बड़ा चौराहा सदरपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उम्र करीब 27 वर्ष 5. सलमान पुत्र स्व० इस्लाम खान नि०-जलालपुर निकट हनीफ फैक्टरी थाना बिसवां जनपद सीतापुर उम्र 28 वर्ष हालपता- किराये पर डीपी बोरा प्लाट निकट चाँद होटल हुसैनाबाद थाना ठाकुरगंज लखनऊ 6. जावेद पुत्र शहाबुद्दीन निवासी हरड्या पोस्ट पुखरा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उम्र 22 वर्ष हालपता-बम्बा सड़क पर इजहार के मकान में किराये पर अहमदगंज पजावा थाना ठाकुरगंज लखनऊ 01 बाल अपचारी उम्र करीब 16 वर्ष को पुलिस संरक्षण में लिया गया।


0 Comments