हसनगंज उन्नाव में दिव्य प्रगति सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर सम्पन्न, भारी भीड़ उमड़ी
दिव्य प्रगति सेवा संस्थान, लखनऊ द्वारा जनहित में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का दूसरा कैंप हसनगंज क्षेत्र में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर का आयोजन 16 नवम्बर 2025, रविवार, प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक आर.एस. कान्वेंट एकेडमी इंटर कॉलेज, सेमरा, हसनगंज, उन्नाव में किया गया।इस स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने पहुँचकर अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया।उद्घाटन
शिविर का उद्घाटन डा. रमेश्वर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा संस्था के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।प्रायोजक संस्थांना
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का प्रायोजन इरेडा – भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्थान, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा किया गया।
मुख्य भूमिका एवं संयोजन
दिव्य प्रगति सेवा संस्थान की ओर से पूजा उपाध्याय तथा उनकी टीम ने पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
वहीं कार्यक्रम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए अब्दुल कादिर जी एवं उनकी टीम पूरी तत्परता के साथ शिविर में मौजूद रही।
जनता को मिला हौसला
मंच से संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रवक्ता भाई अब्दुल कादिर जी ने जनता को स्वास्थ्य जागरूकता व सामाजिक एकता का संदेश दिया।
इसके साथ ही बीट प्रभारी व स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की सुरक्षा एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा।
उल्लेखनीय सहभागिता
शिविर में उपस्थित लोगों ने संस्थान द्वारा किए गए इस जनकल्याण कार्य की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा जताई।



0 Comments