*वी०डी०ओ० (ग्राम विकास अधिकारी) भर्ती परीक्षा में अनिमियतता के आरोपियों को ई०ओ०डब्लू० टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
लखनऊ। वर्ष 2018 में उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा वी०डी०ओ० (ग्राम विकास अधिकारी), समाज कल्याण पर्यवेक्षक एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की कुल-1953 पदों पर कार्यदायी संस्था टी०सी०एस० लिमिटेड के माध्यम से भर्ती हेतु परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी थी। परीक्षा में व्यापक धांधली की शिकायत होने पर प्रकरण की जांच उ०प्र० शासन के माध्यम से विशेष अनुसंधान दल, (ई०ओ० डब्ल्यू०). उ०प्र०, लखनऊ को सुपुंद की गयी। जांच में प्रथम दृष्टया धांधली/अनियमितता प्रमाणित होने पर थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ पर अभियोग पंजीकृत कराया गया, जिसके उपरान्त अभियोग की विवेचना उ०प्र० शासन द्वारा विशेष अनुसंधान दल, (ई०ओ० डब्ल्यू०), उ०प्र०, लखनऊ को सुर्युद की गयी। जिसके अनुक्रम में थाना एसआईटी पर मु०अ०सं०-02/2021 धारा-467/468/471/477A/120बी भादवि पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण में उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के तत्कालीन अधिकारी/कर्मचारीगण व कार्यदायी संस्था टी०सी०एस० लिमिटेड द्वारा अन्य संस्थाओं, दलालों तथा अभ्यर्थियों से दुरभिसंधि / मिलिमगत कर अवैध रूप से अनैतिक लाम प्राप्त कर उक्त भर्ती की लिखित परीक्षा से सम्बन्धित ओ०एम०आर०शीट्स में व्यापक स्तर पर कूटरचना कर अपात्र अभ्यर्थियों को उच्चतम अंक प्राप्त कराया गया तथा पात्र अभ्यर्थियों को चयनित होने से वंचित किया गया। धांधली प्रमाणित होने पर उक्त परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था।
प्रकरण की विवेचना के दौरान सर्वसम्बन्धित के बयान/प्राप्त किये गये अभिलेख एवं वैज्ञानिक साक्ष्य के परिशीलन से कुल 173 अभियुक्त के विरूद्ध अपराध का प्रमाणित होना पाया गया। ई०ओ०डब्ल्यू० द्वारा चलाये गये अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत अभियुक्तों की सुरागरसी/पतारसी से वांछित 06 अभियुक्तों क्रमशः 1. कुलदीप कुमार पुत्र स्व० कैलाश नारायण निवासी ग्राम-मधवापुर मजरा कसमंडी खुर्द, थाना व पो०-मलिहाबाद, जिला-लखनऊ 2. सूर्य प्रकाश सिंह पुत्र श्री विजय पाल सिंह निवासी ग्राम व पो०-चैला थाना सफदरगंज जिला-बाराबंकी 3. रिन्कू यादव पुत्र रामदुलारे यादव निवासी ग्राम भिठारी पो० व थाना-लोहता जिला-वाराणसी 4. अजय कुमार यादव पुत्र कमलेश कुमार निवासी निकट मौर्या भट्ठा जानकीपुरम थाना जानकीपुरम लखनऊ 5. सर्वेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी काशीरामपुर थाना-कालपी, जनपद-जालीन 6. निदेश गंगवार पुत्र स्व० नरेशचन्द्र गंगवार निवासी-म०न०-43 सुरेश शर्मा नगर पार्ट-3 थाना-बरादरी, जिला-बरेली को ई०ओ०डब्ल्यू० टीम द्वारा गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गयी। उपरोक्त मुकदमें में इसके पूर्व ई०ओ०डब्ल्यू० द्वारा 15 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा चुका है।

0 Comments