Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

लखनऊ। एडीजी प्रकाश डी द्वारा जीआरपी द्वारा माघ मेला-2025 की समुचित तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से एक विस्तृत गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में प्रयागराज अनुभाग के सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

माघ मेला-2025 की समुचित तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा

लखनऊ। एडीजी प्रकाश डी द्वारा जीआरपी द्वारा माघ मेला-2025 की समुचित तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से एक विस्तृत गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में प्रयागराज अनुभाग के सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।



गोष्ठी के दौरान एडीजी जीआरपी महोदय द्वारा माघ मेला के दौरान रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण, श्रेणीवार ड्यूटी निर्धारण, होल्डिंग एरिया, रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा प्रबंधन, महिला सुरक्षा, खोया-पाया केन्द्रों की व्यवस्था, संवेदनशील/अति संवेदनशील स्थानों की पहचान, यात्री सुविधा संबंधी उपाय तथा समन्वय तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु विस्तृत निर्देश प्रदान किए गए।


एडीजी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि माघ मेला अवधि के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित पेट्रोलिंग, प्लेटफॉर्म क्षेत्रों में सतर्कता, स्टेशन परिसरों में सीसीटीवी की प्रभावी निगरानी तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


गोष्ठी में आईजी जीआरपी एवं डीआईजी जीआरपी  भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने तथा सभी इकाइयों के मध्य बेहतर समन्वय बनाए रखने पर बल दिया गया।


एडीजी जीआरपी महोदय ने अंत में अधिकारियों को निर्देशित किया कि माघ मेला-2025 के दौरान रेलवे पुलिस की ओर से एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी सुरक्षा वातावरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे विशाल संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Post a Comment

0 Comments