असोहा: उच्च प्राथमिक विद्यालय चौपई में विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं अभिभावक बैठक आयोजित
65 नियमित विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, पुस्तकालय व आईसीटी लैब का हुआ उद्घाटन
कोई चलता पदचिन्हों पर, कोई पदचिन्ह बनाता है” — इस प्रेरणादायी विचार के साथ आज सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय चौपई , विकास खंड असोहा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध
समिति की बैठक एवं अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के विकास, शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम मे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा उन 65 विद्यार्थियों का
सम्मान, जो विगत तीन माह से नियमित रूप से विद्यालय आ रहे हैं। नियमितता और अनुशासन के लिए इन विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एस.आर.जी. डॉ. रचना सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी असोहा आँचल सिंह ,एस. आर जी, ग्राम प्रधान चौपई आनंद वर्मा एवं
विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्षा सहित कई गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभाग किया। अतिथियों ने विद्यालय में नवस्थापित पुस्तकालय एवं आईसीटी लैब का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। यह लैब विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। साथ ही
विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी बच्चों को विद्यालय के नामांकित टी-शर्ट भी वितरित की गईं, जिससे उनमें विद्यालय के प्रति गर्व और एकजुटता की भावना उत्पन्न हो सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर.पी. प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, मनोज पटेल, पूर्व अध्यक्ष हरिकिशन सिंह, एवं विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार शुक्ला, श्रुति सिंह, निर्मल वी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक अजीत सिंह ने किया। सभी अतिथियों ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाती हैं, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, नियमितता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करती हैं।







0 Comments