Ticker

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी

माही वेलफेयर सोसाइटी

आज दिनांक 04.01.2026 को सरोजिनी नगर माननीय पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता जी अमौसी रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित कुशैला क्षेत्र में पहुँचीं, जहाँ स्थानीय निवासियों ने अपनी गंभीर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि खातेदारों के प्लॉट पर निर्मित बाउंड्री को एलडीए द्वारा दिनांक 18.12.2025 एवं 19.12.2025 को अवैध तरीके से तोड़ दिया गया।

 माननीय पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता ने कुशैला क्षेत्र में जनता की समस्याएँ सुनीं, न्याय का दिया आश्वासन


आज दिनांक 04.01.2026 को माननीय पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता जी अमौसी रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित कुशैला क्षेत्र में पहुँचीं, जहाँ स्थानीय निवासियों ने अपनी गंभीर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि खातेदारों के प्लॉट पर निर्मित बाउंड्री को एलडीए द्वारा दिनां 18.12.2025 एवं 19.12.2025 को अवैध तरीके से तोड़ दिया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार इस कार्रवाई में लगभग 17 बुलडोज़रों का प्रयोग किया गया तथा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बाउंड्री को ध्वस्त किया गया। मौके पर उपस्थित भू-स्वामियों द्वारा जब इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई गई तो संबंधित अधिकारियों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। पीड़ितों का कहना है कि न तो उन्हें किसी प्रकार की मौखिक सूचना दी गई और न ही लिखित नोटिस प्रदान किया गया, जिससे यह कार्रवाई पूरी तरह मनमानी प्रतीत होती है।

इस घटना से आक्रोशित स्थानीय नागरिक माननीय पार्षद श्रीमती गीता देवी गुप्ता जी के पास अपनी समस्या लेकर पहुँचे। पार्षद जी ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना और प्रभावित निवासियों को आश्वासन दिया कि वे इस विषय को संबंधित उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाएँगी और जल्द से जल्द न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगी।

माननीय पार्षद ने कहा कि जनता के अधिकारों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह बनाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments